समाजसेवी मदन साहु के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करे : सुबोधकांत 

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

समाजसेवी मदन साहु के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करे : सुबोधकांत

रांची  : पुर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसलौग  गॉंव निवासी सामजिक कार्यकर्ता व झामुमो नेता मदन साहु की हत्या की कड़ी निंदा की है़ l उन्होने इस हत्याकांड में शमिल अपराधियो को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है़ l श्री सहाय ने कहा कि मदन साहु एक राजनैतिक दल से जुड़े रहने के बावजूद समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहा करते थे l वैश्य समुदाय के साथ साथ समज के सभी वर्गों के लोगों को हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहते थे l उनके अकस्मात निधन से मर्माहत हैँ l उन्होने इस हत्याकांड का जल्द से जल्द उद्द्वेद्न करने औऱ आरोपी को को गिरफ्तार कर उसे सख्त सजा देने की मांग की l

Share This Article