समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

Frontline News Desk
1 Min Read

 

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच शिविर का एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय रातू बालिका रातू चट्टी में किया गया शिविर में आदमी को के विशेष चिकित्सकों के द्वारा रातू प्रखंड एवं नगरी प्रखंड के कुल 106 बच्चों को जांच की गई एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री अरविंद कुमारी के द्वारा बच्चों को ट्राई साइकिल हियरिंग एड ए मार्केट एवं डेजी प्लेयर दिया गया जिससे बच्चे सुगमता पूर्वक अपने विद्यालय पहुंच सके एवं सहायक उपकरण की सहायता से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें मौके पर आईडी आईटी प्रभारी हैदर रजा सुशीला लिंडा इंदु प्रसाद जीनत फातमा बीआरपी सुनीता कश्यप उपस्थित थे

Share This Article