रांची अनुमण्डल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं कोविड19 नियंत्रण पर कार्य करना मेरी प्राथमिकता रहेगी:  समीरा एस

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

समीरा एस ने किया एस डी एम रांची के पद पर योगदान दिया,पूर्व एस डी एम  लोकेश मिश्रा ने हैंडओवर किया चार्ज।

रांची अनुमण्डल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं कोविड19 नियंत्रण पर कार्य करना मेरी प्राथमिकता रहेगी:  समीरा एस

रांची : सोमवार को  समीरा एस(आईएएस 2018) ने रांची के नए अनुमण्डल दण्डाधिकारी/पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पूर्व अनुमण्डल पदाधिकारी  लोकेश मिश्रा ने उन्हें अनुमण्डल अंतर्गत सभी चार्ज हैंड ओवर किए।

पदभार ग्रहण के उपरांत श्री लोकेश ने उन्हें जारी कार्यों एवं विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों संबंधी जानकारी सुश्री समीरा को दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसडीएम रांची द्वारा कोविड19 संबंधी किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।

- Advertisement -

सुश्री समीरा ने कहा, “अनुमण्डल पदाधिकारी रांची के तौर पर मुझे जो दायित्व दिए जाएंगे मैं उसका पूर्णतः निर्वहन करूंगी। इसके अतिरिक्त अनुमण्डल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

वर्तमान में कोविड19 संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। यह मेरी भी प्राथमिकता रहेगी।

Share This Article