रिपोर्ट : योगेश कुमार, जामताड़ा
सरकारी विद्यालयों में पोषाहार एवं एनएच- 419 सड़क निर्माण में घोटाला को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन पत्र
जामताडा : जिला में स्कूली छात्र -छात्राओं के पोषाहार में घपला एवं एन एच 419 निर्माण में विसंगतियों को लेकर जाँच के लिए भाजपा जामताडा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमति अन्नपूर्णा देवी से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं कारवाई की मांग की,संदर्भ में भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने दूरभाष पर बताया कि जामताडा जिला के विद्यालयों में लगातार विद्यार्थीयो की अधिक उपस्थित दिखाकर कम उपस्थित के बावजूद अधिक उपस्थित दिखाकर पोषाहार का खपत दिखाए जाने का समाचार ग्रामीणों द्वारा मिल रहा है जो जाँच का विषय है साथ ही एक धर्म विशेष के छात्र छात्राओं को त्योहार के नाम पर पोशाक पहनने पर छुट देने का समाचार ग्रामीणों द्वारा मिल रहा है यह तुस्टीकरण है यह सभी अनियमितताएं स्थानिय जिला प्रशासन और स्थानिय विधायक ,स्थानिय मफियाओ के मिलीभगत से हो रहा है,जो जाँच का विषय है । आगे केन्द्रीय मंत्री महोदया को ज्ञापन सौंपा गया मंत्री वही महोदया ने भी सभी विषयों को गंभीरता से सुना एवं जाँच का भरोसा दिया प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला मंत्री मनोज गोस्वामी एवं ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव शामिल थे।