सरकारी विद्यालय के प्रभारी ने अष्टम वर्ग के बच्चों से वसूला परीक्षा प्रवेश पत्र के नाम पर 110 रूपए
समाजसेवी और बच्चे बैठे धरने पर , प्रभारी के गलत नीति को लेकर बर्खाश्त की मांग की है
पारा शिक्षिका अनीता देवी ने गलत नजर रखने का लगाया आरोप.
बुढ़मू : राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय उमेडंडा के प्रिंसिपल सुदीप कुमार के द्वारा अष्टम वर्ग के विद्यार्थिओं से परीक्षा का प्रवेश पत्र के नाम से 110 रूपये की अवैध वसूली को लेकर विद्यालय के समक्ष समाजसेवी प्रदीप साहू समेत विद्याथियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर समाजसेवी प्रदीप साहू और अष्टम वर्ग के बच्चों के द्वारा प्रभारी के प्रति आरोप लगाते हुए कहा की जब से सुदीप कुमार विद्यालय के प्रभार में हैं उस समय से विद्यालय और बच्चे का खून चूसने में लगे हैं समाजसेवी ने कहा की प्रभारी के द्वारा बच्चों का मध्याह्न भोजन का पैसा को डकार दे रहे हैं इसके साथ ही विद्यालय समय से न पहुंचना, अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ तानाशाही रवैया अपनाना इस प्रकार से बच्चों से प्रवेश परीक्षा का प्रमाण पत्र को लेकर 110 रुपय अवैध वसूलना इनकी दिनचर्या बन गई है।धरना दे रहे समाजसेवी व विधार्थियो ने अविलम्ब पद मुक्त करने ी मांग की है.
पारा शिक्षका ने लगयी गंभीर आरोप : विद्यालय की पारा शिक्षिका अनीता देवी ने प्रभारी सुदीप कुमार के प्रति गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मेरे प्रति सुदीप कुमार का गलत नजरिया रहता है जब मैं बाथरूम के तरफ जाती हूं तब वो भी उधर जाते हैं। कई कामों में बाधा ड़ालते हैं ये हमलोगों के साथ हर समय तानाशाही रवैया अपनाते हैं जिसके वजह से मेरी मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गयी है।
क्या कहा प्रभारी सुदीप कुमार ने : प्रभारी सुदीप कुमार ने बताया की मैं अपने जेब में भरने के लिए पैसा नहीं ले रहा हूं बल्कि झारखण्ड एकडमिक काउंसिल के द्वारा बच्चों का परीक्षा प्रवेश प्रमाण पत्र का पैसा नहीं मिलने को लेकर बच्चों से फॉर्म अप्लाई और प्रिंट आउट करवाने का लिया जा रहा है।इसके साथ ही पुरे मामले को सुदीप कुमार ने बेबुनियाद बताया है
विदित हो की प्रभारी सुदीप कुमार के प्रति लोगो का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है जल्दी इसपर कार्रवाई नहीं की गई तो जनाओं का गुस्सा विकराल होता नजर आएगा.
जिला शिक्षा अधिक्षक राँची आकाश कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा की जांचोपरान्त दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
आकाश कुमार
जिला शिक्षा अधिक्षक राँची