सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न,  योजनाओं से ग्रामीणों को कराया गया अवगत

Frontline News Desk
1 Min Read
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न,  योजनाओं से ग्रामीणों को कराया गया अवगत।

बुढ़मू :पूर्व निर्धारित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार 22 सितंबर को  उपायुक्त सह ज़िला दंडाधिकारी के निर्देश पर प्रखण्ड के ओझासाड़म पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रखण्ड के वरीय प्रभारी- सह -जिला कृषि पदाधिकारी  विकास कुमार ने विस्तार से बताया ।कार्यक्रम में प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी अपने विभाग में चल रहे विकास कार्यों एवम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ के बारे में उपस्तिथ ग्रामीणों को बताया।इस दौरान कार्यक्रम में प्रखण्ड  स्तरीय विभिन्न विभागों के द्वारा समस्या निवारण हेतु स्टाल भी लगाया गया था।मौके पर प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार मिश्रा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति कुमारी प्रसाद, अंचल निरीक्षक , प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मो० इमतेयाज , प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रोहित भगत, प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी सिबरा भगत, आवास कॉर्डिनेटर धीरज लकड़ा, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी लालेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article