सरना धर्म कोड मांग को लेकर कांके में निकाली गयी बाइक रैली

Frontline News Desk
2 Min Read

 

सरना धर्म कोड मांग को लेकर कांके में निकाली गयी बाइक रैली

Ranchi : मंगलवार 20 अक्टूबर को कांके के विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा 2021 जनगणना प्रपत्र में प्रकृति पूजक आदिवासी समाज के लिए सरना धर्म कोड की मांग को लेकर विशाल बाईक रैली पिठौरिया से कांके प्रखंड कार्यालय तक निकाला गया, रैली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कांके अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया गया है कि 2021 के जनगणना प्रपत्र में आदिवासी के लिए सरना धर्म कोड दिया जाए,बाइक रैली की अगुवाई कर रहे सुरेंद्र लिंडा,नीरज भोक्ता ने कहा कि जिस प्रकार भारत में हिंदू मुस्लिम, सिख ,ईसाई, बौद्ध, जैन के लिए अलग धर्मकोड दिया गया है , उसी प्रकार भारत में रहने वाले 12 करोड़ आदिवासियों के संरक्षण और धार्मिक पहचान के लिए केंद्र सरकार एक अलग धर्म कोड, सरना धर्मकोड (संख्या 7 ) आवंटित करें,वही रंजीत टोप्पो,फ्रांसिस लिंडा ,लाला महली, हेमंत खलखो,साधन उरॉव ,कलिका गाड़ी ने भी ज्ञापन के माध्यम से अपनी अपनी बातों को रखा, रैली में मुरूम ,रोल,होचर,नगड़ी,हुसीर,चौड़ी बस्ती,खटंगा,चामगुरू,मारवा,जीदू,ऩवाडी,एकंबा,सहित सैकड़ो गांव के लोग शामिल हुए।रैली को सफल बनाने में ,कैलाश उरॉव,छोटु टोप्पो,छोटी बाला ,संगीता कच्छप, बिगल उरॉव,शशि गाड़ी,मनीश उरॉव सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका रही।

Share This Article