रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में विज्ञान प्रदर्शनी
गणित मेला का भी आयोजन
खलारी।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डकरा के प्रांगण में विज्ञान एवं गणित मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० प्रमोद कुमार सिंह प्राचार्य श्रमिक महाविद्यालय, उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र थे। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, विधालय के संस्थापक रधुवंश नारायण सिंह सचिव मा० विनोद विहारी सिंह, विधालय के पूर्व छात्र शोधकर्ता सुमित कुमार झा, एवं विधालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा एवं सभी आचार्य बन्धु भगीनी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा विधालय की स्वच्छता एवं विज्ञान मेला में भाग लेने वाले भैया बहनों के परिश्रम की काफ़ी सराहना की। विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सभी भैया बहनों को आशिर्वाद दिए। विधालय के सचिव के द्वारा वताया गया कि विधालय में इस प्रकार का कार्यक्रम करते रहना चाहिए जिससे भैया बहनों में सर्वांगीण विकास होता रहे। अंत में विधालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा एवं विज्ञान के प्रमुख आचार्य श्री विधान्नद झा जी धन्यवाद ज्ञापन किए। इस कार्यक्रम में कुल 50 प्रदर्श लगाए गए थे। कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार हैं ।तरुण वर्ग प्रथम काजल शर्मा, दीपशिखा कुमारी,शिक्षा कुमारी द्वितीय रिशीका कुमारी, संगीता कुमारी, सुमन कुमारी तृतीय – रौशन कुमार, अनमोल कुमार, दिपक कुमार, सचिन कुमार,किशोर वर्ग -प्रथम आस्था सिंह, द्वितीय स्नेहा कुमारी, रीमांजली कुमारी तृतीय हर्षवर्धन दास बाल वर्ग -प्रथम ओम कुमार द्वितीय कृष कुमार तृतीय अनुष्का टोप्पो,पूजा कुमारी, अपूर्वा कुमारी गणित मेला -किशोर वर्ग प्रथम दिपीका कुमारी द्वितीय अनामिका कुमारी वाल वर्ग -प्रथम प्राची कुमारी रही।