सरायकेला खरसावां जिले में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है

Frontline News Desk
2 Min Read

सरायकेला खरसावां जिले में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है

 

 

 

- Advertisement -

 

सरायकेला :   जिले में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस में आंगनवाड़ी कर्मी स्वास्थ्य सहिया जेएसएलपीएस तथा तेजस्विनी परियोजना द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कांड्रा पंचायत के विभिन्न वार्डों में कांड्रा के कंचनपाड़ा, आजादबस्ती समेत कांड्रा के मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर जेएसएलपीएस कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, तेजस्विनी ग्रुप ने लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है वैक्सीन लेना I वैक्सीन को लेकर फैलाई गई अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें तथा अपने और अपने पूरे परिवार के जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगाएं I राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीकाकरण के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है I जिसमें प्रतिदिन प्रति पंचायत 20 यानी प्रत्येक सप्ताह 60 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जाएगा I इसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । पूरे पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने तक जागरूकता अभियान जारी रहेगा । इस अभियान में मुख्यरूप से जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक ,सुभद्रा दास, प्रतिमा देवी, राधिका महतो, सोमा घोषाल, सहिया रूमा दत्ता, सैविका विमला भारती,अंगूरी सैन, अरचना महतो, गंगा महतो, साहिका आरती कालिंदी,‌ संध्या रानी महतो, मयनी महतो, लक्ष्मी दास, तैजसवनी ग्रुप सरसवती महतो, राजिव महतो रुमा दे ,उपमुखिया अनिल कुमार सिंह, बिएलडबलू प्रसंजित दा उपस्थित थे ।

Share This Article