सरेशाम उग्रवादियों ने मचाया उत्पात,3 हाइवा व 1 जेसीबी पोकलेन को किया आग के हवाले

Frontline News Desk
2 Min Read

सरेशाम उग्रवादियों ने मचाया उत्पात,3 हाइवा व 1 जेसीबी पोकलेन को किया आग के हवाले

ग्रामीणों में दहशत,बुढ़मू थाना क्षेत्र की घटना

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

बुढ़मू : एक बार फिर बुढ़मू में उग्रवादियों ने दिया दस्तक । चार बड़े वाहनों के जलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। बुढ़मू थाना क्षेत्र के साडम गांव में तालाब जीर्णोद्धार कार्य मे लगे तीन हाइवा क्रमशः BR- 02GA-6213,JH02Z- 9211 एवं JH 02Y 6045 एवं एक जेसीबी पोकलेन को आग लगा अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है।सूत्रों की माने तो उक्त घटना को अंजाम टीपीसी के उग्रवादियों ने दिया है।शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे के बीच करीब 10 की सांख्य में आये हथियारबंद उग्रवादियों ने पहले वहाँ काम कर रहे वर्करों के साथ मारपीट की,और वाहन में आग लगा चलते बने।उक्त घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गया है।

- Advertisement -

 

बार बार मिल रही थी धमकी : ठेकेदार मनोज गुप्ता ने बताया कि लेवि को लेकर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर दिनेश जी के द्वारा मेरे मुंशी को बार बार धमकी आ रही थी की काम बंद करो।जबतक लेवि नही दी जाती है अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो।उन्होंने कहा कि मैंने एक प्रोजेक्ट में काम को लेकर अपना पेपर डाला था।जिसे हटाने को लेकर भी दबाव बनाया जा रहा था।उसी का परिणाम है कि देर रात मेरे कार्य क्षेत्र में लगे वाहनों को आज के हवाले कर दिया गया है।

अभी तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने घटना को लेकर जिम्मेदारी नही ली है।वह्नि प्रशासन पूरे घटनाक्रम को बारीकी से जांच रही है।

- Advertisement -
Share This Article