सरेशाम 90 हजार की लूट,मामला ठाकुर गांव थाना क्षेत्र की
बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटेहे मोड़ के समीप लगभग 5:00 बजे शाम में लूट की घटना हुई है। लूट की घटना को अंजाम 3 अपराधियों ने दिया है। भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक के कमलेश बेदिया नामक व्यक्ति बुढ़मू थाना के उमेडण्डा चकमें आदि एरिया से लोन में दिए रुपए का कलेक्शन करके ठाकुरगांव थाना क्षेत्र होते हुए रातु की ओर जा रहा था इसी दौरान ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटेहे मोड़ के समीप 3 अपराधियों द्वारा पिस्टल दिखाकर लगभग ₹90000 की लूट की गई है।और पिस्टल से कमलेश बेदिया के सर पर वार किया गया, जिससे कमलेश बेदिया के सर पर हल्की चोट भी आई है।हालांकि खबर लिखे जाने तक थाने में किसी भी प्रकार का आवेदन नही दिया गया था।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली है मामले की जाँच जारी है