सर जे.सी. अकादमी स्कूल ठाकुर गांव मे मनाया गया 7वां फाउंडर्स डे।
Ranchi : शुक्रवार 05 जुलाई को स्वर्गीय जनार्दन चौबे के जन्मदिन के अवसर पर ठाकुर गांव स्थित सर जे.सी. अकादमी स्कूल परिसर में श्रद्धांजली देते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों तथा अनाथ आश्रम के बच्चों को भोजन कराया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा स्व. जनार्दन चौबे के फोटो पर द्वीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मौक़े पर ठाकुर गाँव थाना प्रभारी विनीत कुमार, युको बैंक के शाखा प्रबंधक दीपेन टोप्पो, स्कूल की निदेशक मानस कोकिला श्रीमती शिव कुमारी देवी, प्रेस क्लब मैनेजिंग कमिटी सदस्य विजय मिश्रा आजाद सिपाही के पत्रकार दिलीप सोनी को स्कूल प्रबंधक द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मनित किया, मौक़े पर वरीय पत्रकार सुदीप सिंह, पत्रकार पंकज सिंह,समाजसेवी सुशील सिंह, विष्णु जायसवाल स उपस्थित थे, उपस्थित अतिथियों द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों को पुस्तक, कॉपी तथा उपहार का भी वितरण किया गया एवं स्कूल प्रबंधन के द्वारा एक समय का समुचित आहार का वितरण किया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी के द्वारा किया गया सचेत : मौक़े पर उपस्थित मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विनीत कुमार ने सर जे.सी. एकेडमी स्कूल के विधार्थियो को सड़क सुरक्षा को लेकर अवयर कराया, इस दौरान थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि अगर वाहन लेकर सड़क पर निकले तो हेलमेट जरूर पहने साथ कि चरपहिया मे निकले तो सीट बेल्ट जरूर लगाए तथा ट्रैफिक नियम का भी अनुपालन करें। आये दिन देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना मे कम उम्र मे लोग अपना जान गंवा बैठते है जो वाकई दुःखद होता है।