सांसद तथा विधायक का एक नवंबर को खलारी दौरा

Frontline News Desk
1 Min Read

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी : राँची लोकसभा के सांसद संजय सेठ तथा कांके विधानसभा के विधायक समरीलाल सोमवार को खलारी का दौरा करेंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि सांसद तथा विधायक सुबह साढ़े नौ बजे पहुचेंगे और खलारी में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।सांसद और विधायक द्वारा डी एम एफ टी फण्ड से खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कई विकास योजनाओं के निर्माण के लिए शिलान्यास किया जाएगा । बमने पंचायत में दो सड़क ,राय पंचायत में दो सड़क ,चुरी दक्षिणी में एक सड़क ,विश्राम पुर पंचायत में एक सड़क ,मायापुर पंचायत में दो सड़क का शिलान्यास तथा डकरा केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में जिम का उदघाटन करेंगे ।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।