रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
सांसद संजय सेठ एव विधायक समरीलाल का खलारी दौरा
डीएमएफटी मद से ख़लारी में दस सड़को का किया शिलान्यास
खलारी।सांसद संजय सेठ तथा विधायक समरीलाल ने किया खलारी दौरा किया।सांसद ने डीएमएफटी मद से खलारी में बनने वाले दस सड़को का शिलान्यास किया गया।सांसद सबसे पहले बलथरवा में सड़क का शिलान्यास किया।उसके बाद मायापुर,ख़लारी बाजारटॉड, जेहली टॉड, जी टाइप एव राय में सड़कों का शिलान्यास किया।इस मौके पर कांके विधानसभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, फुलेश्वर महतो,रमेश विश्वकर्मा, भरत रजक,प्रीतम साहू,अरविंद सिंह,अनिल गंझू,श्याम सिंह,शैलेन्द्र शर्मा, जितेंद्र पाण्डेय, शशि प्रसाद साहू,दिलीप पासवान,आनंद अग्रवाल,चतुर्गुण भुइयां,शत्रुंजय सिंह,मनोज जायसवाल,अर्जुन अग्रवाल,नागदेव सिंह,रामसूरत यादव,आशा देवी,सरोजनी देवी,गीता देवी,बिरजू गुप्ता ,प्रताप यादव,जितेंद्र भारती,गिरिधर मिश्रा सहित कई लोग शामिल थे।