सतगुरू नानक परगटेयय…
सांसद संजय सेठ के आवास पर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत।
अरदास के उपरांत बोले सांसद – समाज व राष्ट्र के लिए है नानक देव का संदेश।
सतगुरू नानक परगटेया, मिट्टी धुंध जग चानन होया …
इसी सब्दा कीर्तन के साथ गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी ने आज नगर का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद संजय सेठ के आवास पर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत हुआ।
सिख संगत के इस संकीर्तन में शामिल हरविंदर सिंह, हरजीत कौर, रंजीत कौर, कर्मजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रीता कौर, रविंदर कौर, राजू शेट्टी ने गुरु नानक देव के संदेश को लेकर कई भजन गाए। बलिहारी गुरु आपने बलिहारी… ऐसे गुरु को बल बल जाइए …. आप मुकत मोहे तारे… जैसे कई कीर्तन के माध्यम से गुरु नानक देव की महिमा गाई गई।
इस संकीर्तन के बाद सांसद संजय सेठ ने अपनी धर्मपत्नी नीता सेठ के साथ प्रभात फेरी में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। चाय जलपान के उपरांत अरदास किया गया, जिसमें क्षेत्र के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की गई।
इस अवसर पर सांसद श्री सेठ ने कहा कि गुरु नानक देव का संदेश समाज की सेवा और राष्ट्र के समर्पण के लिए है। उनका सिर्फ संदेश नहीं, उनके हर कार्य हम सबको समाज के लिए और राष्ट्र के लिए समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा देते हैं।