सांसद संजय सेठ तथा विधायक समरीलाल ने किया सड़क का शिलान्यास
खलारी।राँची लोकसभा के सांसद संजय सेठ तथा कांके विधानसभा के विधायक समरीलाल सोमवार को खलारी का दौरा किया। सांसद तथा विधायक ने खलारी में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल हुए।सांसद और विधायक द्वारा डी एम एफ टी फण्ड से खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कई विकास योजनाओं के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया । बमने पंचायत में सड़क ,राय पंचायत में सड़क ,चुरी दक्षिणी में एक सड़क ,विश्रामपुर पंचायत में सड़क ,मायापुर पंचायत में दो सड़क का शिलान्यास किया।इस मौके पर जिला परिषद रतिया गंझू, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू,श्याम सिंह, फुलेश्वर महतो,रमेश विश्वकर्मा,प्रीतम साहू,शैलेन्द्र शर्मा,भरत रजक,दिलीप पासवान, विकास दुबे, आनंद सिंह, शशि प्रसाद साहू,अनिल गंझू,जितेंद्र पांडेय,शत्रुंजय सिंह,जितेंद्र भारती, विश्वनाथ गंझू, राजकुमार उराँव,पंकज मुंडा,शिव चौधरी, मनोज जायसवाल, सरोजनी देवी,गीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।