सांसद संजय सेठ ने राय में रेलवे अंडरपास और मैक्लुस्कीगंज में ओवरब्रिज का आधार शिला रखी

Frontline News Desk
4 Min Read

सांसद संजय सेठ ने राय में रेलवे अंडरपास और मैक्लुस्कीगंज में ओवरब्रिज का आधार शिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ एक हजार रेलवे अंडरपास का शिलान्यास करेंगे – संजय सेठ

 

 

- Advertisement -

 

 

 

पिपरवार। रांची लोकसभा के भाजपा सांसद संजय सेठ और कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल ने राय में पांच करोड़ की लागत से रेलवे अंडरपास एवं मैक्लुस्कीगंज में लगभग 32 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला संयुक्त रूप रखी। इस दौरान धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अमित कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे । आधारशिला के मौके पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। श्री सेठ ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल मंत्रालय ने एक हजार नौ सौ करोड़ रुपया रेलवे विकास के लिए दिया है । उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा में क्षेत्र में रेल विकास के मामले में तुलनात्मक 70 साल बनाम एक साल है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षो में रांची लोकसभा का विकास नहीं हो पाया वह एक वर्ष में हो रहा है। संजय सेठ ने कहा कि आजादी के 76वें वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में एक साथ एक हजार रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अथक प्रयास से हुआ है। संजय सेठ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर नागरिक तक हर सुविधा पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। संजय सेठ ने कहा कि जिस प्रकार से देश के अन्य क्षेत्रों में वर्षों से अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण की मांग लंबित पड़ा उसी प्रकार राय और मैक्लुस्कीगंज का भी मांग वर्षों से चला आ रहा था लेकिन पूर्व की जनप्रतिनिधि ने सुद नहीं लिया। नरेंद्र मोदी विकास पुरुष है और जो बोलते हैं उसका गारंटी है। वहीं कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि राय में अंडरपास और मैक्लुस्कीगंज में ओवरब्रिज बन जाने से फाटक बंद होने और गाड़ियों की लम्बी कतार लगने की समस्या से निजात मिल जाएगी। बताते चलें कि सांसद संजय सेठ और कांके विधायक समरी लाल ने 22 करोड़ की लागत से डकरा पुल से लेकर पुरानी राय तक बन रहे सड़क का निरीक्षण किया और उपायुक्त से जांच कराने की मांग किया है।

 

- Advertisement -

 

 

अंडर पास शिलान्यास के मौके पर जिला पार्षद सरस्वती देवी, पिपरवार मंडल से जयंत सिंहा के सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार दाराद, विधायक प्रतिनिधि विजय लाल, दिलीप अम्बष्ट, मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,बचरा दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया रीना देवी, महेश प्रसाद, रविन्द्र सिंह, प्रवीण दाराद,रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम साहू, संतोष कुमार गिरि, कृष्ण मुरारी मोदी,अनिल सिन्हा, खलारी मंडल से मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष भरत रजक, वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष शत्रुंजय सिंह, सांसद संजय सेठ के खलारी सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह, रीतेश केशरी, विकास दुबे, चतुर्गुण भुइयां,सौखी महतो,अनिल गंझू प्रदीप उरांव, मिथलेश प्रजापति, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article