रिपोर्ट : देवनारायण गंझू ।
सांस नली में मीट अटकने से सीसीएलकर्मी की मौत
खलारी : सांस नली में खाना अटक जाने से करकट्टा, खलारी निवासी सीसीएलकर्मी 35 वर्शीय सुनील कुमार की मौत हो गई। सुनील कुमार सीसीएल एनके एरिया रिजनल स्टोर में सहायक भंडारपाल के पद पर था। उसके स्वजनों के अनुसार बुधवार को वह दो दोस्तों के साथ तमाड़ गया था। वहीं एक होटल में भोजन करने के दौरान सांस नली में खाना चला गया। तुरंत ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसके दोस्त उसे रांची के एक अस्पताल ले ले गए। अस्पताल के डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिए। सुनील के दोस्त उसके स्वजनों को बताए कि वे लोग तमाड़ के होटल में मीट भात खा रहे थे। इसी दौरान सुनील के सांस नली में खाना चला गया। रांची में डॉक्टर बताए कि सांस नली में मीट का टुकड़ा चला गया। जिससे उसकी मौत हुई। गुरूवार को उसका अंतिम संस्कार दामोदर नदी के तट पर कर दिया गया। सुनील की मौत पर सीसीएल अधिकारी, कामगार सहित आसपास के लोगों ने षोक व्यक्त किया है।