सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ सभी योग्य बच्चियों को दिया जाय- उपायुक्त

Frontline News Desk
1 Min Read

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ सभी योग्य बच्चियों को दिया जाय- उपायुक्त

 

 

 

- Advertisement -

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में दिन सोमवार को समाज कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ सभी योग्य बच्चियों को दिया जाय।कहा कि कोई भी योग्य लाभुक इस योजना लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें।अब तक लगभग 26000 आवेदन प्राप्त हुए है बचे लाभुकों को भी इस योजना से जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि सभी हाई स्कूल तथा इंटर कॉलेज में कैम्प कर योजना से छात्राओं को जोड़ा जाए।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा की एवं लक्ष्य के विरुद्ध मिशन मोड में कार्य करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र हेतु जल्द से जल्द भूमि चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय। इस दौरान उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल शौचालय विद्युत की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध कराया जाए।

 

Share This Article