सिदरौल में तेज रफ्तार ट्रक व ट्रेक्टर मे सीधी टक्कर,बड़ा हादसा टला
बुढ़मू: थाना क्षेत्र मे गुरुवार 21 मार्च को सिदरौल चर्च के समीप मुख्य सड़क पर ट्रक व बालू लदा ट्रेक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई, हलांकि इस टक्कर से कोई हताहत की सुचना नहीं है परन्तु जिस प्रकार से उक्त टक्कर से बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था, मिली सुचना के अनुसार ठाकुरगांव की ओर से आ रही एलपी ट्रक और बुढ़मू की ओर से जा रही बालू लदा ट्रैक्टर आमने-सामने टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित है। दुर्घटना में ट्रेक्टर की ट्राली के चक्के निकल कर बाहर आ गए। और ट्रक का आगे के हिस्से के पुर्जे टूटकर छितर वितर हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला और ट्राली छोड़कर ट्रेक्टर चालक इंजन को लेकर वहां से चला गया। उक्त दुर्घटना अहले सुबह हुई, जिसके कारण पथ पर अवगमन कम था, अगर यह घटना दिन के उजाले मे होती तो कई लोग इसके चपेट मे आ सकते थे,सुचना पर पहुंची बुढ़मू पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे मे कर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है.