सीएचसी नारायणपुर में टिका कर्मियों कि हुई प्रशिक्षण

Frontline News Desk
1 Min Read

सीएचसी नारायणपुर में टिका कर्मियों कि हुई प्रशिक्षण

Frontline Distric reporter: Yogesh kumar

एमआर टीकाकरण हेतु सफल क्रियान्वयन को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण गुप्ता की नेतृत्व में बुधवार को टिका कर्मियो की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कि गई। इस प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक डॉ मंजुला मुर्मू और डीआरसी एचओ (डब्ल्यूएचओ) शशि भूषण मौके पर मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित ऐएनएम टिका कर्मियो को आगामी 12 अप्रैल से मीजल्स रूबैल्ला कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कई अहम जानकारियां से अवगत कराए इस दौरान उन्होंने कहां की 9 महीने से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह टीका लगाए जाएगा। टीकाकरण के दरमियान किन-किन बातों पर विशेष ध्यान रखा जाए इसको लेकर स्वस्थ कर्मियों को जानकारी दी गई आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबों की जिम्मेदारी है लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो इसके लेकर विशेष प्रचार प्रसार कर के लोगों को जागरूक करें ताकि लोग इसका महत्व को समझ सके, इस मौके पर बीपीएम अखिलेश कुमार सहित सभी एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article