सीटू की केडीएच में हुई बैठक,मजदूरों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन -शैलेश

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

सीटू की केडीएच में हुई बैठक,मजदूरों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन -शैलेश

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

ख़लारी।एन सी ओ ई ए सीटू के डी एच शाखा की एक बैठक कॉ जी के साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस मीटिंग में प्रवेक्षक के रूप में क्षेत्रीय सचिव शैलेश कुमार तथा सह सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे।इस मीटिंग में के डी एच के मजदूरों से सम्बन्धित समस्यायों और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुआ ।मजदूरों के अवासो की जर्जर स्थिति ,कायाकल्प द्वारा बनाए गए पाइप लाइन से पानी का कनेक्श नहीं होना,सेफ्टी कमिटी का मिंट्स नहीं मिलना , सहित 22 सूत्री मांग पत्र पर प्रबंधन से अविलंब बैठक करने का निर्णय लिया गया।साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में यूनियन का रेगुलर बैठक करने पर भी सहमति बनी । के डी एच प्रबंधन का मजदूरों के समस्या को लेकर गम्भीरता के कमी को यूनियन ने गम्भीरता से लिया है,यह भी निर्णय लिया गया कि मजदूरों के समस्यायों को लेकर प्रबंधन अगर सकारात्मक रुख नहीं अपनाता है तो यूनियन आंदोलन की ओर अग्रसर होगा।इस बैठक में कल्लू गंझू,नुरुल एन खान,रामावतार गंझु,शिव राम सेठी,लालजीत गंझू,खिक राम बारीक,केदार यादव,चंद्रदेव महतो,जगजीवन प्रसाद सतनामी, थेरे मांझी सहित अन्य यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article