सीटू की बैठक केडीएच में हुई
दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का लिया गया निर्णय
खलारी। सीटू यूनियन की एक बैठक के डी एच क्लब में सम्पन्न हुई ।इस बैठक में एन के, पिपरवार,एवं मगध संगमित्रा के साथी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जी के साहू एवं संचालन शैलेश कुमार ने किया। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पिपरवार क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी एवं केंद्रीय सदस्य दाहो महतो उपस्थित हुए। बैठक में 23 एव 24 फ़रवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल को कर्णपुरा कोयलांचल में शत प्रतिशत सफल बनाने की रणनीति तैयार किया गया। रणनीति के तहत गेट मीटिंग,धौरा मीटिंग एवं मजदूरों के बीच कॉलोनियों में जाकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ केंद्रीय सदस्य दाहो महतो के सेवानिवृत्ति पर यूनियन की ओर से फेयरवेल दिया गया । इस बैठक के दौरान सामूहिक रूप से सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से गणेश जी ,रमाशंकर मिश्रा,नवीन कुमार महतो,रामप्रवेश राम,शैलेंद्र कुमार सिंह,उदय सिंह,नुरुल खान,कल्लू गंझु,सुनील कुमार, पुरण मुंडा,दीपक गांझू,संजय गंझू, पिंटू गंझू, ,दिनेश गंझू, शिव प्रसाद पासवान,महावीर मुंडा,संजय महतो,जगजीवन सतनामी,खिक राम बारीक,कौलेशवर गंझू ,विजय गंझू, सुखारी गंझू ,शशि उरांव, दीपक गंझू,,जगेश्वर गंझू सहित सैकड़ों यूनियन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।