सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का डकरा में हुआ उदघाटन
खलारी। सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को डकरा स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि जीएम ऑपरेशन के के झा के द्वारा खेल ध्वज फहराकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता शुरुआत से पूर्व कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गया है।। जिसके बाद सीसीएल सतर्कता अधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को भी सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के के झा ने कहा कि भारत में सर्वाधिक खेले जाने वाला खेल क्रिकेट है। इसकी लोकप्रियता हर जगह देखने को मिलती है। सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ खेलकूद में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा ह।इस मौके पर सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन,रोहिणी परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह, चुरी परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार, केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मनोज ओझा,खान प्रबंधक लोकनाथ राणा, प्रहलाद मीणा, मिथिलेश कुमार, निखिल,नवनीत शेखर, अशोक कुमार सिंह, गिरधारी मंडल, सुजीत रंजन,ओमप्रकाश सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।