सीसीएल इंटर हॉकी टूर्नामेंट
एनके एरिया हॉकी टीम भी भाग लेगी
खलारी।एनके एरिया हॉकी टीम सीसीएल के कुजू एरिया में दस नवंबर से बारह नवंबर तक सीसीएल इंटर एरिया हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।एनके एरिया हॉकी टीम के कोच अशोक लकड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर एनके एरिया टीम टूर्नामेंट को लेकर डकरा स्टेडियम में सभी खिलाड़ी अपना खून पसीना बहा रहे हैं।बुधवार को सभी हॉकी खिलाड़ी कुजू के लिए प्रस्थान करेंगे।एनके एरिया हॉकी टीम के खिलाड़ी में यू डी बारा कैप्टन,दीपक टोप्पो, इलियास मुंडा मैनेजर ,सुशील केरकेटा,दशरथ उरांव, ए के लकड़ा कोच ,शशि उरांव, तेतरा मुंडा,राजू मुंडा,सुरेंद्र टाना भगत, जोहन उरांव,नंद किशोर उरांव,रोहित भुइयां, बिशू संतोष टूटी,बिपिन किशोर कुजूर,दीपक रोशन तिरु,लदुरा मुंडा,राम चंद्र उरांव का नाम शामिल है