महाप्रबंधक ने अधिकारियों एव कर्मचारियों को दिलाई शपथ
खलारी: सीसीएल एनके एरिया में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मंगलवार को शुरुआत किया गया।इस मौके पर मुख्यालय से आये विजिलेंस डिपार्टमेंट के ज्ञानेश गौरव उपस्थित थे।एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक संजय कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई।इसके बाद उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उसके बाद सभी अधिकारी एव कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता मार्च निकाला गया जिसमें सभी लोग कार्यालय से डकरा तक पैदल मार्च किया गया।इस मौके पर एसओपी एसके तिवारी,एसओ एक्सवेशन मनोज ओझा,दिवाकर साहू,डीपी सिंह, शैलेश कुमार सहित कई अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।इधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर शिक्षकों तथा छात्रों को शपथ दिलाई गई और प्रकाश डाला गया।