सीसीएल सेफ्टी सदस्य रविंद्रनाथ सिंह छह अगस्त को करेंगे रोहिणी खदान का निरीक्षण
खलारी। सीसीएल के महाप्रबंधक खान सुरक्षा आरके सिन्हा ने एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार को पत्र लिखकर छह अगस्त को रोहिणी कोयला खदान का निरीक्षण कराने की व्यवस्था का निर्देश दिया है। खदान का निरीक्षण सीसीएल खान सुरक्षा समिति सदस्य रविंद्रनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में एनके एरिया के खान सुरक्षा समिति सदस्य गोल्टेन प्रसाद यादव ने डीजीएमएस रांची जोन को पत्र लिखकर कोयला खदान की सुरक्षा से संबंधित मामले की जानकारी उन्हें दिया था। इसी पत्र के आलोक में रविंद्रनाथ सिंह ने सीसीएल के महाप्रबंधक खान सुरक्षा को इसकी जानकारी देकर खदान निरीक्षण कराने की व्यवस्था की मांग की थी। उन्हीं के मांग के मद्देनजर आरके सिन्हा ने एनके प्रबंधन को यह निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि गोल्टेन प्रसाद यादव और रविंद्रनाथ सिंह ने खदान की असुरक्षा से संबंधित जिस तरह बातें अपने-अपने पत्र में लिखा है उसको देखते हुए निरीक्षण के बाद क्या रिपोर्ट सामने आता है।