रिपोर्ट : बासुदेव गंझू।
सुईयाटांड के जंगल से एक सौ टन कोयला जप्त
टंडवा : चतरा के टंडवा मे स्थित एशिया के सबसे बडे कोल मांइस मगध परियोजना से अवैध तस्करों के द्वारा कोयला चोरी कर के सुईयाटांड के जंगल मे रखा हुआ था ।जिसकी सूचना चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सुचना के अधार पर टंडवा एसडिपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व मे सराढ़ु पुलिस पिकेट प्रभारी प्रवीन सिंह की टीम ने मगध परियोजना के अतंर्गत सुइयांटांड के जंगल मे सर्च अभियान चलाया जिसमे लगभग एक सौ टन कोयला बरामद किया गया जप्त कोयले को पुलिस ने सीसीएल को सौंप दिया । कोयला अवैध तस्करों के धर पकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है । आखिर कौन है ये जो सीसीएल को चुना लगा रहा है और कोयला का काला खेल , खेल रहा है ।अब देखना यह है कि पुलिस ऐसी अवैध कोयला तस्वीरों को कब सलाखों के पिछे भेजती है ।