सुपर ओवर में अमानत और अजय की जीत

Frontline News Desk
2 Min Read

मीडिया कप क्रिकेट 2025 में रहा सुपर मंगलवार

सुपर ओवर में अमानत और अजय की जीत

रांची : रांची प्रेस क्लब मीडिया क्रिकेट के पांचवे दिन जेके क्रिकेट मैदान में सुपर मंगलवार रहा। दिन के दोनों मुकाबले के परिणाम सुपर ओवर में निकले। पहले मुकाबले में अमानत ने स्वर्णरेखा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं अजय ने मयूराक्क्षी को हराकर अपना टूनामेंट जीत के साथ समाप्त किया। अमानत के समीर सृजन और अजय के मोनू कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

- Advertisement -

अमानत की लगातार तीसरी जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वर्णरेखा ने (132/7) रन बनाए। प्रवीण ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, वहीं अमानत के समीर ने 3 और सुशील ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमानत की टीम ने असगर के 4 गेंदों में 17 रन मारकर मुकाबले को डॉ कर दिया। अमानत की और से सुशील सिंह ने 52 और अमित सिंह ने 38 रनों की पारी खेली। मुकाबला सुपर ओवर में गया, जिसमे अमानत ने (18/1) और स्वर्णरेखा ने (13/1) रन बनाए।

अजय ने जीत के भी बाहर, मयूराक्क्षी सेमीफाइनल में

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्क्षी की टीम ने (191/1) का विशाल स्कोर खड़ा किया। शमीम राजा ने 48 गेंदों में शतक जड़ा। वहीं इमरान ने 64 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए अजय ने (191/4) बना सकी और मुकाबला ड्रा रहा। टीम की ओर से मोनू ने ताबड़तोड़ 33 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। मयूराक्क्षी के कमलेश मिश्रा ने 2 विकेट झटके। सुपर ओवर में अजय ने (10/0) और मयूराक्क्षी (3/2) बना सकी।

आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वल्ड (हरमू रोड) एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी ) रहे।

- Advertisement -
Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।