सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल मे श्रीकृष्ण और राधा की झांकी प्रस्तुत की गयी

Frontline News Desk
2 Min Read

सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल मे श्रीकृष्ण और राधा की झांकी प्रस्तुत की गयी। 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

Ranchi : रांची  में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधा की झांकी प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर प्री-प्राईमरी सेक्शन के बच्चे राधा-कृष्ण के पोशाक धारण कर विद्यालय पहुंचे एवम विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

- Advertisement -

 

 

कृष्ण व राधा के रूप में सज्जे धज्जे बच्चों को देखकर लग रहा था मानों सचमुच कृष्ण व राधा इस धरती पर उतर आये हों। इस अवसर पर ‘राधा तेरी चुंदरी, नंद मुझे तेरे गांव में, ‘सपनों में आए कृष्ण मोहे, झूला झूले नंद लाला आदि गीत पर एक से एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जैसे ही बाल कृष्ण की विविध लीलाओं पर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई, दर्शकों में भक्तिमय दृश्य उभर आया और सभी खुशी से झूम उठे।

- Advertisement -

 

 

 

इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ मटकी फोड़ो प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कक्षा UKG की छात्रा देवेन्या दिवेदी ने अपने मनमोहक नृत्य से राधा-कृष्णा की कहानी का सचित्र वर्णन किया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ० दीपक कुमार सिन्हा एवम् रमाकांत प्रसाद ने बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई एवम शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्राचार्या सुषमा सिन्हा ने बच्चों को जन्माष्टमी की महत्ता को बताते हुए इस पर प्रकाश डाली। उन्होंने अपने संदेश में व भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न विद्याओं में प्रांगत होने और उनके कर्मयोगी होने पर अपना विचार रखा।

 

 

 

इस मौके पर प्री-प्राइमरी और प्राइमरी सेक्शन के शिक्षकों ने भी बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर कहानियां सुनाई। विद्यालय शिक्षिका तबस्सुम खातून, मनोरमा कुमारी, सदफ रहमान, अजविया फातिमा, स्निग्धा नाग एवं प्रतिमा कुमारी के साथ साथ अन्य शिक्षकों ने प्रोग्राम संचालित करने में अपना योगदान दिया।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।