सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय उरुगुट्टू में बुधवार को स्कूल के शिक्षक कमल नारायण राउत के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कांके बीईईओ धीरेंद्र कुमार,मुखिया पूजा किस्पोट्टा, उपमुखिया मैनुल अंसारी शामिल हुए। मौके पर बीईईओ ने कहा कि उक्त शिक्षक के कार्यकाल की सराहना किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को उपहार भेंट कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना भी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समीउल्लाह अंसारी,संध्या कुमारी,जयाउल अंसारी, पूर्व मुखिया फलिन्द्र मुंडा,देवेन्द्र महली आदि की सराहनीय भूमिका रही।