सेवा ही एक नागरिक को दूसरे नागरिक से जोड़ता है : नीरज भोक्ता

Frontline News Desk
2 Min Read

सेवा ही एक नागरिक को दूसरे नागरिक से जोड़ता है : नीरज

राँची : स्वंय सेवी संस्था बिरसा फुले अम्बेदकर सेवा समिति के तत्वावधान में बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा के की अध्यक्षता में खलारी प्रखंड के बुकबुका पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया. बैठक का संचालन द्वारिका दास ने किया. वहीं इस मौके पर मुख्स अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता व समाजसेवी नीरज भोक्ता एवं विशिष्ट अतिथि में गिरधर मिश्रा, किशुर पहान, एवं करमा लोहरा शामिल हुए. मुख्य अतिथि श्री भोक्ता ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से पूरे राज्य में गुणात्मक शिक्षा एवं सृजनात्मक रोजगार की व्यवस्था जनसहयोग द्वारा किया जाएगा. उन्होंने हर व्यक्ति से ईमानदारी के साथ सेवा देने की बात कही. नीरज भोक्ता ने कहा कि सेवा ही हर एक नागरिक को दूसरे नागरिक से जोडता है, एवं समाज को अादर्श के रास्तों पर चलना सिखाता है. उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से हम सभी का मिलकर लोगों में जनजागृति पैदा करनी है. जिससे समाज को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षनिक रुप से मजबूत किया जा सके.

सोनी तिग्गा बनी अध्यक्ष

बैठक में समिति के सदस्यों का भी चयन किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से सोनी तिग्गा को अध्यक्ष पद सौंपा गया. वहीं मनोज भुईयां उपाध्यक्ष, रविंद्र नाथ चौधरी महासचिव, अमर लोहरा सचिव एवं अनिता एक्का को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई. बैठक में सुरज मुंडा, दिलीप पासवान, भोला यादव, रीतेश कुमार व बडी संख्या में सदस्य मौजूद थें.

- Advertisement -
Share This Article