मांडर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत सोमवार को मुड़मा, ब्राम्बे और चुन्द गांव में सोलर कोल्ड रूम स्टोर का शिलान्यास किया गया। प्रत्येक की लागत उन्नीस लाख रुपये है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, विधायक बंधु तिर्की, जिप सदस्य सुनील उरांव और मुखिया सरस्वती देवी उपस्थित थे। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके अंतर्गत पंचायत का सर्वांगीण विकास किया जाना तय हुआ है। वहीं विधायक बंधु तिर्की ने कहा स्टोर रूम का संचालन महिला समूह के द्वारा किया जाएगा। इनके निर्माण हो जाने से आसपास के किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। यह कोल्ड स्टोर पूरी तरह से सोलर सिस्टम पर आधारित होगा, इसका भी फायदा किसानों को मिलेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि शंकर आचार्य, बबलू गोप, रामबालक ठाकुर, मुकेश साहू, राकेश भगत, शंभू महली सहित अन्य मौजूद थे।