सोशल मीडिया में ऑनलाइन मनाया गया गुरु पूर्णिमा दिवस
खलारी : शनिवार को सुपर रीड राइट प्रोग्राम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के प्रधानाचार्य श्री रंथु साहु के तत्वधान में गुरु पूर्णिमा दिवस मनायी गई,इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत का महान महाकाव्य महाभारत के लेखक महर्षि वेद व्यास की जयंती का प्रतीक है व्यास का जन्म आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को ही हुई थी l प्रधानाचार्य द्वारा महर्षि वेद व्यास पर फोटो माल्यार्पण कर गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वेदों के बारे में विस्तृत चर्चा कर इसके चार प्रकार बताया
गया ।जैसे ऋग्वेद,सामवेद, यजुर्वेद तथा अथर्ववेद शामिल है वेद प्राचीन भारत के साहित्य और दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथ होने का गौरव वेदों को ही प्राप्त है तथा वेदों में ईश्वर,देवता, ब्राह्मण, ज्योतिष, गणित, रसायन,औषधि, प्रकृति,खगोल,भूगोल,धार्मिक,
नियम,इतिहास, रीति – रिवाज आदि लगभग सभी विषयों से संबंधित ज्ञान भरा पड़ा है वेद पुरातन ज्ञान विज्ञान का अथाह भंडार है इसमें मानव जाति का हर समस्या का समाधान है आज के दिन ही भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान संसार को दिया था यह सभी बातें बच्चों के बीच अवगत कराया गया,इस अवसर पर सहायक शिक्षिका श्रीमती वीणा देवी बोले कि सभी शिक्षकों और माता-पिता का मान सम्मान बच्चों
का प्रथम कर्तव्य है साथ ही संस्कार और अच्छे व्यवहार में रहने की प्रेरणा दिये l इसके साथ-साथ प्रधानाध्यापक द्वारा सप्ताहिक क्विज में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील किये
I इस शुभ अवसर पर गुरु पूर्णिमा पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इ जिसमें सत्यम पहन,नीरज मुंडा,नीतू कुमारी,सावित्री कुमारी,नेहा कुमारी,संतोषी कुमारी,श्वेता कुमारी का उचित प्रदर्शन रहा I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहू,सुभाष उरांव, अरुणा देवी वीणा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा l