सोशल मीडिया में भारत के प्रमुख हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता

Frontline News Desk
2 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

सोशल मीडिया में भारत के प्रमुख हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

ख़लारी। सुपर रीड राइट प्रोग्राम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के प्रधानाचार्य श्री रंथु साहु के तत्वधान में सोशल मीडिया में ऑनलाइन भारत के प्रमुख साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के जन्म दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य बोले कि मुंशी प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था यह भारत के उपन्यास के सम्राट माने जाते हैं उन्होंने कुल 15 उपन्यास, 300 से अधिक कहानी, 3 नाटक,10 अनुवाद,7 बाल – पुस्तके तथा हजारों पृष्ठ के लेख,संपादकीय भाषण,भूमिका,पत्र आदि अनेक विधाओं में साहित्य की रचना किये l प्रेमचंद भारत के इतिहास में एक सफल लेखक के रूप में प्रसिद्ध है जिस युग में प्रेमचंद ने कलम उठाई थी उस समय बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था l उनकी लिखी हुई पुस्तकों को प्रेमचंद युग से वर्तमान समय तक पढ़कर भारत के सभी लोग अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है ये
बातें बच्चों के बीच बताया गया l सुनकर बच्चे बहुत उत्सुक हुए l इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता करायी गयी l जिसमें सावित्री कुमारी, प्रीति कुमारी,श्वेता कुमारी,मयंक कुमार साहू,संतोषी कुमारी,नीतू कुमारी और सपना कुमारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा l सभी उत्कृष्ट बच्चों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के बीच सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहू,सुभाष उरांव,अरुणा देवी और वीणा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा l

Share This Article