स्कूलों में किया पीपीई किट का वितरण
राँची : जेइइ, नीट की परीक्षा को देखते हुए रांची महानगर कांग्रेस कमिटि द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गुरु नानक स्कूल सहित विभिन्न स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकेतर कर्मचारियों हेतु पीपीई किट, मास्क, गल्र्बस आदि का वितरण महानगर अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि मोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है और ऐसे समय में पूरी तरह सावधानी बरतने की आवश्यकता है।इस दौर में केंद्र सरकार के रवैये के कारण परीक्षा के आयोजन से छात्रों, अभिभावकों एवं विभिन्न केंद्रों पर परीक्षक, कर्मचारियों मे भय का माहौल व्याप्त है। महानगर कांग्रेस की ओर ओर से छात्रों को हर संभव सहायता एवं सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है तथा सुरक्षा के लिहाज से अपने स्तर से कांग्रेस कार्यकर्ता मास्क सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने का प्रयास विभिन्न केंद्रों पर कर रहे हैं ताकि सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण में छात्र परीक्षा दे सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्योति सिंह मथारू, उदय प्रताप, सोनाल शांति, अमरजीत सिंह धूरा, अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।