स्टार आइडल ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन में 20 प्रतिभागियों का पहले राउंड में हुआ चयन

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

स्टार आइडल ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन में 20 प्रतिभागियों का पहले राउंड में हुआ चयन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी – कलाकार एकता मंच के द्वारा आयोजित स्टार आईडल ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता के फर्स्ट स्क्रीनिंग रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. जिसमें 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. जिसमें अजय चटर्जी भुरकुंडा, अल्पना जमशेदपुर, अनुपा अंतो तमिलनाडु, डॉ कलाम अहमद रांची, ईमानउल बरदेवा दार्जिलिंग, इरशाद मिर्जा रांची, करिश्मा कुमारी खलारी, मास्टर धनेश लोहरदगा, मौसमी गांगुली रामगढ़, प्रदीप कर खलारी, प्रिंसी पांडे खलारी, प्रिया कुमारी खलारी, रवि केसरी पिपरवार, संजय चटर्जी बचरा, शालिनी सिंह खलारी, शिल्पी चक्रवती वेस्ट बंगाल, सिमरन प्रधान खलारी, सुरजागिनी सानियामत डकरा, तरुण कुमार प्रधान रांची , अपूर्वा राय समस्तीपुर बिहार, का चयन किया गया है. जल्द ही इन चयनित प्रतिभागियों के बीच अगले राउंड का मुकाबला शुरू किया जाएगा. इसकी जानकारी आयोजन समिति के रतनलाल और हाफिज हर्ष ने संयुक्त रूप से दी है.

- Advertisement -
Share This Article