स्वच्छता अभियान को लेकर सीआईएसएफ ने निकाली जागरूकता रैली
खलारी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डकरा इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। गुरुवार की सुबह कमांडेंट श्री मांगा के नेतृत्व में निकाली गई यह जागरूकता रैली सीआईएसएफ कैंप से शुरू होकर केडीएच कॉलोनी ,सुभाष नगर कॉलोनी होते हुए वापस कैंप पहुँची। जागरूकता रैली के माध्यम से जवानों ने हर जगहों पर लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना, अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने, अपने आसपास के इलाकों के साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की। इस जागरूकता रैली मे उप कमान्डेंट मृतुन्जय स्वामी, सहायक कमान्डेंट बी एस दोगो ,इंस्पेक्टर के के घोष,एम के चौहान,सरफराज आलम,सुनील कुमार,नगेन्द्र कुमार,शंभु प्रसाद आदि उपस्थित थे|