स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लेकर बैठक,उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक,

Frontline News Desk
2 Min Read

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लेकर बैठक,उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक,शौचालय निर्माण प्रगति की हुई प्रखंडवार समीक्षा,उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निदेश

 रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में  08 अक्टूबर 2020 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय निर्माण प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उपविकास आयुक्त रांची श्री अनन्य मित्तल, निदेशक डीआरडीए श्रीमती सीमा सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, सहायक अभियंता एवं जिला समन्वयक उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त  छवि रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत लंबित शौचालय निर्माण कार्य की प्रखंडवार समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जियोटैगिंग की प्रक्रिया के बारे में पूछा, जिसपर जिला समन्वयक ने बताया कि जियोटैगिंग की प्रक्रिया दो चरणों में की जाती है। पहले चरण में शौचालय की मूल संरचना तैयार हो जाने पर और दूसरे चरण में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जियोटैगिंग का कार्य किया जाता है। उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड जहां जिन शौचालयों का जियोटैग का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन शौचालयों की अद्यतन सूची ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने एलओबी, एनओएलबी की समीक्षा करते हुए निर्मित शौचालयों का प्रगति प्रतिवेदन जल्द से जल्द जिला कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया। साथ ही एमआइएस पर डाटा अपडेट करने को कहा। बैठक में सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण संबंधित लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र की पंचायतवार समीक्षा भी की गयी। उपायुक्त  छवि रंजन ने एक सप्ताह के भीतर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित मुखिया से प्राप्त करते हुए जमा करने का निदेश दिया।

- Advertisement -

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त  छवि रंजन ने शौचालय निर्माण कार्य जिन पंचायत में सबसे ज्यादा लंबित हैं, संबंधित मुखिया के कार्य को गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया।

बैठक में जिला समन्वयक के रिक्त रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिये।

Share This Article