स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब पर दलादली रातु की फुटबॉल टीम का कब्जा
पिपरवार : बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे पांच दिवसीय स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया .इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित थे|समापन समारोह में फाइनल मैच एफसी क्लब रातु बनाम मुंडा ब्रदर्स क्लब केडीएच के बीच खेला गया निर्धारित अवधि तक के खेल में दोनों और की टीम गोल नहीं कर सके तत्पश्चात मैच रेफरी और आयोजन समिति द्वारा खेल को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने के लिए पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया जिसमें दलादली रातु की टीम ने मुंडा ब्रदर्स केडीएच की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया|मौके पर विजेता टीम को 50 हजार रुपये का चेक और ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया|इस अवसर पर बड़कागांव विधानसभा के विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार कटिबद्ध है उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड की गठबंधन सरकार वचनबद्ध है|मौके पर विशिष्ट अतिथि पिपरवार के सहायक महाप्रबंधक निरंजन सेनापति ने भी खिलाड़ियों को आशीष वचन दिए तथा खेल पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालें|इस अवसर पर पिपरवार थाना के एएसआई कन्हैया कुमार यादव,रांची जिला आजसु पार्टी के उपाध्यक्ष नागेश्वर महतो,रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव,सीटू के क्षेत्रीय सचिव मुंद्रिका प्रसाद, कामेश्वर राम, बाबूलाल राम,समाजसेवी गीता एक्का,
भाजपा पिपरवार मंडल के महामंत्री राधा देवी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, आजसु पिपरवार महानगर अध्यक्ष विनोद सिंहउर्फ विधायक,
राय पंचायत मुखिया प्रदीप उरांव, अभय सिंह, किरण देवी,मधु कुमारी,कांग्रेस मीडिया प्रभारी बसंत साव,उमेश कुमार यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे|