सड़क दुर्घटना में दो गंभीर, रिम्स रेफर
अत्यधिक शराब सेवन बना दुर्घटना की वजह।
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के सिदारौल में ऑटो व बाईक टक्कर में 2 गंभीर,एक रिम्स रेफर।घायलों में चकमे निवाशी उमर खान (22वर्ष) और कोराबार निवाशी कमलेश कुमार केशन (30वर्ष) है।सूत्रों की माने तो रातू से ऑटो में सवार होकर उमर खान बुढ़मू की ओर आ रहा था इसी क्रम में बुढ़मू से कोराबार अपने घर जाने के दौरान कमलेश कुमार केशन अपनी मोटरसाइकिल से तेज गति में ऑटो को टक्कर मार दी।बाईक ऑटो के अंदर बैठे उमर खान को लगी, जिससे उमर खान का पैर फ्रेक्चर हो गया और वह गम्भीर हो गया।गंभीरावस्था में दोनों को बुढ़मू सीएचसी लाया गया।जहाँ उमर खान का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।यहाँ बताते चले कि कमलेश कुमार केशन काफी ड्रिंक (शराब) का शेवन किया हुवा था जिससे घटना घटी है।घटना करीब 7 बजे की है
शराब के कारण दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि : बुढ़मू व ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब के अत्यधिक सेवन से कई दुर्घटना हुई है कई लोगो की जाने भी जा चुकी है वावजूद अत्यधिक शराब पीकर लोगो द्वारा वाहन को चलाया जाता है जिसका खामियाजा आम जनताओं को भुगतना पड़ता हैं।