हज़ारो कर्मियों का अवधि विस्तार समाप्त ,ऐसे में कौन लेगा इनकी ज़िम्मेवारी : अजय राय

Frontline News Desk
2 Min Read

हज़ारो कर्मियों का अवधि विस्तार समाप्त ,ऐसे में कौन लेगा इनकी ज़िम्मेवारी : अजय राय

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने राँची विजली वितरण के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता  पीके श्रीवास्तव से मुलाकात कर श्रमिक संघ से संबंधित मांगो को लेकर चर्चा की ! उन्होंने राँची एरिया बोर्ड में कार्यरत हज़ारो मानव दिवस कर्मियों के अवधी विस्तार समाप्त होने की बात बताई और कहा की  कर्मी अपनीं जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसकी ज़िम्मेवारी कौन लेगा यह विभाग को गंभीरता पूर्वक सोचना होगा ! अतः यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची को संवेदक का कार्य अवधि विस्तार दिया जाय या कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति ब्यवस्था सुचारू रूप से चल सके !
महाप्रबंधक  पीके श्रीवास्तव ने अवधि विस्तार मामले पर कहा की निविदा की प्रक्रिया सुरू कर दी गई है और जल्द ही एजेंसी बहाल कर ली जाएगी ताकि सुचारू रूप से कर्मियों का भुगतान हो पाए !
साथ ही अजय राय ने पिछले वर्ष दिनांक 10/ 11/2022 को कामडारा में संवेदक के अंतर्गत कार्यरत मनोज साहू की मृत्यु काम के दौरान हो गई थी जिसे लेकर लगातार गुमला एवं कामडारा के पदाधिकारी को उसके आश्रित को उसके जगह में रखने सहित कई तरीके से मृतक के वृद्ध पिता  हरि साहू को टाल मटोल करते आ रहे थे मामले पर कारवाई की माँग की ! मौके पर मौजूद महाप्रबंधक ने   एक्जीक्यूटिव एवं एसडीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि  परिवार के आश्रित गिरधारी साहू को उसके कार्य पर रखते हुए एरिया बोर्ड को सूचित करेंगे ! साथ ही उन्होंने उस परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए हर संभव सहयोग की भी बात कही !इस अवसर पर मृतक मनोज साहू सहित परिवार के लोग भी मौजूद थे !

Share This Article