हाथियो के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचला, हुई मौत

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गझू

हाथियो के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचला, हुई मौत

मृतक डुंडू निवासी है पान महतो

 

- Advertisement -

 

 

 

 

पिपरवार। पिपरवार के बचरा टांड में जंगली हाथियों के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणो ने इसकी सूचना वन विभाग और पिपरवार पुलिस को दी। हाथियो का झुंड अभी भी पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा टाँड में विचलन कर रहा है और लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ख़लारी प्रखण्ड के डुंडु निवासी पान महतो 58 वर्ष सुबह अपने खेत देखने गए थे वह खेती किसानी का काम करते थे उसी क्रम में हाथियो के संपर्क में आ गए और हाथियो ने उसे पटक कर मार दिया मौके पर उनकी मृत्यु हो गई। पान महतो अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। वह अपने पीछे पत्नी एक बेटा दो बेटी छोड़ गए।सूचना मिलने के बाद सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो,सदन महतो सहित कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुँचे और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। बचरा टांड की घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी जिला परिषद अब्दुल्लाह अंसारी भी घटना स्थल पहुँचेऔर घटना की जानकारी ली।घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव रेंजर छोटेलाल शाह घटना स्थल में पहुंच कर मृतक के आश्रित को पचास हजार रुपये दिया बाकी साढ़े तीन लाख रूपये कागजी प्रक्रिया पुरी होने के साथ देने का भरोसा दिया।मुआवजा राशि मिलने के बाद पिपरवार पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।

- Advertisement -
Share This Article