Ranchi : विश्व योग दिवस पर पुरे दुनिया भर में (21 जून 2022)योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर 8वें अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महात्मा गांधी मैदान (यूनिवर्सिटी कॉलोनी के सामने) बरियातू में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह,नमन भारतीय, रणधीर कुमार, ऋषभ सिंह, निखिल वर्मा, बिन्दा बरनवाल मौजूत थे। हिन्दू जागरण मंच ने पूरा देश वासियो कों योग दिवस कि शुभकामनायें भी दिए।
इस अवसर पर महानगर मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने कहा ”हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना है और जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा। योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है।”*