हुटाप मुखिया तथा विधायक प्रतिनिधि की पहल
छठ घाट की कराया साफ सफाई
खलारी : हुटाप पँचायत की मुखिया आशा देवी तथा विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह के पहल से पँचायत के छठ घाट की सफाई कराया।मुखिया ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सोनाडुबी छलटा छठ घाट की सफाई कराया।मुखिया ने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट की सफाई कराई गई1।इस मौके पर वार्ड सदस्य विनोद वर्मा,रंजीत यादव,पीताम्बर अग्रवाल, सरजू गुप्ता, शिबू,मनोज यादव,कृपाल मिंज,गौतम यादव,कृष्णा वर्मा,सुशीला देवी, सरस्वती देवी ,शांति देवी ,सहित कई लोग उपस्थित थे