हेजन्दा कुसुमटोला में विवेकानंद जंयन्ती मनाई गई

Frontline News Desk
1 Min Read

हेजन्दा कुसुमटोला में विवेकानंद जंयन्ती मनाई गई

 

खलारी। पुरनाडीह परियोजना के समीप हेंजदा कुसुम टोला में युवा संगठन स्थापना दिवस मनाया गया एवं साथ में स्वामी विवेकानंद की 159 जयंती मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खलारी के जिला परिषद् रतिया गंझु उपस्थित थे।साथ ही युवा संगठन का अध्यक्ष महेन्द्र गंझु ,उपाध्यक्ष रोहित गंझु सचिव सोनु गंझु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद गंझु ने किया । जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू ने कहा की युवा ही एक मात्र है जिनकी देश कि विकास की अहम भूमिका रहती है इसलिए सभी युवा को जागने की जरूरत है और स्वामी विवेकानंद के दिखाए हुए रास्ते में चलना है ।इस कार्यक्रम में सदस्य सिकंदर गंझु ,अजय गंझु, राजेश गंझु,विजय गंझु, सुरेश गंझु, प्रवीण गंझु, जगदीश, संजय गंझु, मोहन गंझु, अंकित गंझु, बद्री गंझु ,बालेश्वर ,मनोज ,सुरेंद्र गोपाल गंझु लालू गंझु आदि शामिल थे

Share This Article