हेसालोंग बिस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर बाधित किया कोयला ढुलाई

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

हेसालोंग बिस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर बाधित किया कोयला ढुलाई

 

 

- Advertisement -

 

 

 

खलारी प्रखण्ड के हेसालोंग बिस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के लोग अपनी जमीन के बदले नौकरी मुआवजा सहित कई मांग को लेकर घोषित आंदोलन के तहत सीसीएल का रेलवे ट्रैक जाम कर कोयला रैक ढुलाई बाधित कर दिया है।सभी रैयत ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर बैठ गए हैं।जिसके कारण राजधर पिपरवार साइडिंग से सीसीएल का कोयला ढुलाई कार्य बाधित हो गया है और रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी है।मोर्चा के लोगो ने बताया कि पिपरवार राजधर साइडिंग में उनकी जमीन चली गई है लेकिन आजतक नौकरी मुआवजा नहीं मिला इसके लिए कई बार सीसीएल प्रबंधन को भी जानकारी दी गई थी लेकिन कोई पहल नहीं किया गया।जिससे आक्रोशित मोर्चा एव रैयतों ने 30 अगस्त सोमवार की सुबह से ही रैक ढुलाई बाधित कर दिया गया।

Share This Article