होम आइसोलेशन की निगरानी हेतु गठित की जाएगी अलग टीम
जरूरत हो तो अन्य पदाधिकारियों को करें प्रतिनियुक्त
सुनिश्चित करें एम्बुलेंस 24*7 कार्यरत है और लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है : उपायुक्त
सभी कॉलर्स को साफ – साफ समझा दें कि होम आइसोलेशन के लिए वो प्राधिकृत नहीं हैं : उपायुक्त
रांची : कोविड19 के संभाव्य प्रसार को देखते हुए उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में एम्बुलेंस सेल, आईडीएसपी एवं 1950 कॉल सेन्टर सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने कॉल सेंटर की कार्य शैली में सुधार के निदेश दिए। साथ ही, आईडीएसपी सेल एवं कॉल सेंटर सेल के डेटाशीट का मिलान करवाने के भी निदेश दिए। इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी हेतु एक अलग टीम का गठन करने का निदेश दिया गया।
सोमवार को उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर की जा रही विभिन्न कार्रवाईयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी हेतु एक अलग टीम का गठन करने का निदेश दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने आईडीएसपी सेल एवं कॉल सेन्टर सेल से विभिन्न डेटा की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी सेल को आपस में समन्वय स्थापित कर आपस में डेटा का मिलान करने का निदेश दिया।
इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस सेल को 24*7 कार्यरत रहने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा, “आईडीएसपी सेल द्वारा जितने लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी दी जाती है उन्हें 24 घण्टे के अंदर अस्पताल/कोविड केयर सेंटर पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए एम्बुलेंस सिस्टम को 24 घण्टे कार्यरत रखना हो तो रखें और इसे सुनिश्चित करें।”
होम आइसोलेशन के मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निदेश देते हुए यह कहा कि, “कॉल सेन्टर के कॉलर को यह बात साफ कर दें कि किसी भी कीमत पर वो अपने स्तर से किसी को होम आइसोलेशन का ऑप्शन नहीं देंगे। साथ ही, अगर कोई संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन की रिक्वेस्ट करे तो उन्हें संबंधित आईसी(इंसिडेंट कमांडर) से संपर्क करने को कहें। हमें हर हाल में ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों को जरूरत के मुताबिक कोविड केयर सेन्टर या कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल करवाने का लक्ष्य रखना है।
साथ ही, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री लोकेश मिश्रा एवं एसडीएम बुंडू उत्कर्ष गुप्ता को होम आसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी हेतु एक अलग टीम का गठन करने का निदेश दिया गया।
कॉल सेन्टर सेल को कार्य शैली में सुधार करने का निदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें और सभी कॉलर्स की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।
बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर सेल से ऐसे लोगों की जानकारी प्राप्त करें जो प्रशासन के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
बैठक के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर रांची लोकेश मिश्रा, एसडीएम बुंडू उत्कर्ष गुप्ता, एसडीएम रांची समीरा एस, डीपीआरओ पंचायत राज, अनुराग लकड़ा(कोविड विशेष प्रतिनियुक्ति), जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।