होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई,लालपुर थाना क्षेत्र के 04 लोगों ने किया होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन,जांच करने गई टीम को नहीं मिले घर पर,सभी के खिलाफ दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
राँची : होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर 04 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन रांची कार्रवाई करेगा। यह सभी लोग लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिला प्रशासन की टीम जांच करने जब इनके दिए गए पते पर पहुंची तो सभी अपने घर से बाहर थे।
दूसरे राज्य से रांची पहुंचे थे सभी
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित क्वारेंटाइन मैनेजमेंट सेल रांची शहर में प्रवेश करने वाले यात्रियों के होम क्वॉरेंटाइन की जांच कर रही है।
जांच के क्रम में लालपुर क्षेत्र के रहनेवाले चंदन कुमार पारिजा, अविनाश कुमार सिंह, पिंकी रावत और सुतापा रॉय द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन की पुष्टि हुई। इन सभी को दूसरे राज्य से आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था।
चंदन कुमार पारिजा के दिए गए पते पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने जब उनसे संपर्क किया तो वो घर के बजाए अपने ऑफिस में पाए गए, ऑफिस के गार्ड द्वारा बुलाने पर वो बाहर निकले। जबकि अविनाश कुमार सिंह, पिंकी रावत और सुतापा रॉय अस्पताल गए हुए थे।
चारों के खिलाफ दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में उक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।