ख़लारी कोयलांचल में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
ख़लारी कोयलांचल में विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।क्षेत्र के सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों,गैराज एव परियोजना के ईएन्डेम विभाग में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई ।रोहिणी,पुरनाडीह,केडीएच, डकरा एव आरआर शॉप डकरा में विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई